सोलन : 2.60 करोड़ की लागत से नवनिर्मित यूको आरसेटी भवन का शुभारम्भ

सोलन, 19 मई : ज़िला सोलन के अग्रणी यूको बैंक द्वारा 2.60 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित आरसेटी भवन का उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने यहां शुभारम्भ किया। मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है। इसी दिशा में बेरोज़गार युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यूको बैंक ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान सहायक सिद्ध होगा। 

उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान में भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे और प्रमाण-पत्र के आधार पर प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोज़गार स्थापित करने के लिए आवश्यकतानुसार बैंक ऋण भी उपलब्ध करवाएगी।  

उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बेरोज़गार ग्रामीण युवाओं को रुचि के अनुसार विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के अवसर प्रदान होंगेे। उन्होंने कहा कि संस्थान से प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत युवा अपना स्वरोज़गार सृजित कर सकेंगे और दूसरो को भी रोज़गार दे सकेंगे। कार्यकारी निदेशक यूको बैंक राजेन्द्र कुमार साबू ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रशिक्षण संस्थान युवाओं को स्वरोज़गारी, स्वावलम्बी व सम्पन्न बनाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रबंधन, जूट उत्पाद उद्यमी, मशरूम खेती, महिला टेलर, सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम, कम्प्यूटरीकृत लेखांकन, मधुमक्खी पालन,  फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी, मधुमक्खी पालन, डेयरी फार्मिंग और वर्मी कम्पोस्ट,  कृषि उद्यमी, सॉफ्ट खिलौने निर्माता और विक्रेता, एलएमवी चालक, सूक्ष्म उद्यमियों के लिए उद्यमिता कार्यक्रम, दुकानदार बनने के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम और हाउस वायरिंग विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, ज़िला ग्रामीण विकास प्राधिकरण की परियोजना अधिकारी रजनी गौतम, ज़िला विकास प्रबंधक नाबार्ड अशोक चैहान, अंचल प्रबंधक यूको बैंक शिमला प्रदीप कुमार केसरी, राज्य निदेशक आरसेटी हिमाचल प्रदेश जे.पी.सिंह, निदेशक यूको आरसेटी सोलन शशि गर्ग, ज़िला प्रबंधक अनुसूचितजाति, जनजाति विभाग सोलन प्रेम सुल्तानपुरी, अग्रणी ज़िला प्रबंधक तमन्नता मोदगिल, खादी बोर्ड सोलन के प्रभारी जसवीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *