लाहौल स्पीति/ तंजीन रुमबाह : काजा अस्पताल में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज आईजीएमसी शिमला के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की और से एंडोस्कोपी शिविर का शुभारंभ किया गया। सोमवार को आयोजित हुए इस शिविर में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ राजेश, सीनियर रेजिडेंट डॉ ताहिर और टेक्नीशियन अंकित विशेष तौर पर मौजूद है।
शिविर में पेट के जटिल रोगों को लेकर लोगों का चेकअप किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों का मुफ्त में एंडोस्कोपी टेस्ट भी किया जा रहा है। यह शिविर 20 मई तक चलेगा। शिविर के पहले दिन भारी लोगों की भीड़ लगी थी। करीब 20 से अधिक लोगों की एंडोस्कोपी की गई है, जबकि 60 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है।
आईजीएमसी शिमला के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की टीम इस शिविर में मौजूद है। कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तेंजिन नोरबू ने स्पीति की समस्त जनता से इस शिविर में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्पीति के लोगों के लिए यह बड़ी बात है कि उनके स्वास्थ्य का चेकअप यहीं पर विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।
Leave a Reply