सोलन : हिमालय कराटे अकादमी द्वारा आयोजित कराटे फाइट लीग का समापन


सोलन, 15 मई : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में बेहतर विकल्प है। डॉ. शांडिल गत सांय सोलन शहर के कोठों स्थित भाषा एवं संस्कृति विभाग के कला-केन्द्र में हिमालय कराटे अकादमी द्वारा आयोजित कराटे फाइट लीग के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 

डाॅ. शांडिल ने कहा कि खेल युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह बनाने के साथ-साथ उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी यदि पूर्ण समर्पण के साथ अनुशासित रहकर खेल और व्यायाम की तरफ ध्यान दें तो नशे जैसी सामाजिक बुराई से सदैव दूर रहेंगे। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि जीवन में सफल होने के लिए नशे को न कहना सीखें। उन्होंने कहा कि नशा क्षणिक सुख और अस्थाई सफलता प्रदान कर सकता है किंतु जीवन में स्थाई सफलता और सामाजिक स्तर पर बेहतर जीवन यापन के लिए परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी की ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य युवाओं को व्यायाम, योग और खेल गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान एवं अवसर उपलब्ध करवाना है। इससे जहां युवा विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं में अपना बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे वहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश तथा देश का नाम भी रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ नागरिक राष्ट्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अपने शरीर का बेहतर ख्याल रखना भी ज्ञान का ही एक हिस्सा है और युवाओं को इसे अपनी शिक्षा के साथ-साथ आत्मसात करना चाहिए।  

डाॅ. शांडिल ने कहा कि कराटे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर हैं। यह खेल शारीरिक एवं मानसिक सक्रियता के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्टार हिमालय कराटे अकादमी द्वारा कराटे लीग आयोजित कर एक सराहनीय पहल की गई है। ऐसी गतिविधियों से युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकता है। खेलकूद गतिविधियां युवा में नेतृत्व क्षमता को निखारने में भी सहायक सिद्ध होती हैं। भावी पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता का जागृत होना देश व प्रदेश को शिखर तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाता है और इस दिशा में खेल महत्वपूर्ण हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर अकादमी को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की
स्टार हिमालय कराटे अकादमी के अध्यक्ष पीसी कश्यप ने कहा कि कराटे लीग में 21 राज्यों की 42 टीमों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को कराटे में बेहतर भविष्य बनाने के लिए अकादमी एक सेतु के रूप में कार्य कर रही है। अकादमी का लक्ष्य इस क्षेत्र में युवाओं के लिए नए अवसर सृजित करना है।

इस अवसर पर जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष शिव कुमार, ज़िला कांग्रेस समिति के महासचिव एवं ज़िला सोलन कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जतिन साहनी, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, उपाध्यक्ष रजत थापा, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगमोहन मल्होत्रा, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनयाल, स्टार हिमालय कराटे अकादमी के महासचिव रोहित जिंटा, प्रधान रजत सिंह तोमर, समाज सेवी बुद्ध राम ठाकुर, लक्ष्मी दत्त शर्मा सहित प्रतिभागी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *