किन्नौर में 25 मई को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 

किन्नौर, 13 मई : किन्नौर जिला में 25 मई, 2023 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा। यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर तोरुल रवीश ने  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग किन्नौर की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व विटामिन ए के लिए गठित जिला कार्य बल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले में शून्य से एक वर्ष और 02 से 19 वर्ष के लगभग 16480 बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई जायेगी। इसके अतिरिक्त बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी जाएगी। जो बच्चे किसी कारण से 25 मई को छूट जाते है। उन्हे 31 मई 2023 को मॉप अप दिवस के दिन दवाई दी जाएगी।

उपायुक्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सतर्कता के साथ कार्य करने को कहा ताकि जिले के बच्चे स्वस्थ जीवन यापन कर सके। उन्होंने बच्चों को कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनाए जाने वाले महत्वपूर्ण व्यवाहर की जानकारी देने पर भी बल दिया।

इससे पूर्व उपायुक्त ने जिले के बंदीगृह व बंधित व्यक्तियों की एकीकृत एसटीआई, एचआईवी, क्षय रोग व हेपटाइटस के लिए 15 मई से 14 जून, 2023 तक आयोजित होने वाले अभियान की बैठक की अध्यक्षता भी की। जिले में एक ही बंदीगृह है जिसमें 39 बंधित व्यक्ति है। बैठक का संचालन मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने किया।

इस अवसर पर डॉ सुनिंदर नेगी, एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा सुरेन्द्र सिंह, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अशोक नेगी एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *