संगड़ाह, 13 मई : जल शक्ति विभाग मंडल नौहराधार के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत 15 मई को जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माइना में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल गुणवत्ता एवं संरक्षण विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
अधिशासी अभियंता मुनीश शर्मा व जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता नौहराधार एनएस ठाकुर ने बताया कि जल शक्ति मंडल नौहराधार के तहत सभी सब डिवीजन में 15 मई तक जल जीवन मिशन अभियान जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। माईना स्कूल में आयोजित शिविर में स्थानीय विधायक विनय कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
अवसर पर भाषण, नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। गौरतलब है कि हर गांव में आयोजित हो रहे शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला मंडल सदस्य और स्कूली छात्र बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है।