सम्मेलन में 21 राज्यों के 151 डेलिगेट्स ने लिया हिस्सा
शिमला, 12 मई : जवाहर बाल मंच का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय राज भवन शिमला में समाप्त हो गया। सम्मेलन की समाप्ति पर कांग्रेस सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह शामिल हुए। दो दिन के सम्मेलन में 21 राज्यों के 151 डेलिगेट्स ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा जो देश की विचारधारा है, उसे बच्चों तक पहुंचाना जरूरी है। लेकिन आज संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोकतंत्र के चारों स्तंभों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ये देश के भविष्य के लिए चिंता का विषय है। देश के इतिहास को आगे ले जाने के लिए जवाहर बाल मंच बेहतर काम कर रहा है।
वहीं, जवाहर बाल मंच के राज्य अध्यक्ष आलोब चौहान ने बताया कि 2 दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से आए डेलिगेट्स ने बच्चों के बेहतर भविष्य व उनके सामरिक विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए भी यह मंच कई कार्यक्रम चला रहा है। युवाओं के माता पिता और पिता को भी जागरूक किया जा रहा है।
Leave a Reply