बागवानी मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में सिट्रस फलों की जानकारी की प्राप्त 

शिमला, 11 मई : बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के नेतृत्व में छह दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए विभागीय दल ने वीरवार को चौथे दिन एलिजाबेथ मैकआर्थर कृषि संस्थान, ऑस्ट्रेलिया में डॉ. नेरीडा डोनोवन से भेंट की। इस दौरान संतरे में माइक्रो ग्राफ्टिंग तकनीक का अवलोकन करने के साथ-साथ सिट्रस पैथेलोजी कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय सिट्रस रिपोजीटरी कार्यक्रम इत्यादि पर चर्चा की।

बागवानी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिवा परियोजना के अंतर्गत लगभग 1800 हेक्टेयर भूमि को संतरा फल के अन्तर्गत लाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 20 लाख पौधों की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि बागवानी क्षेत्र में सुधार के लिए ऑस्ट्रेलिया से तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर प्रदेश में इसे प्रयोग में लाने की दिशा में यह प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। इससे प्रदेश में उच्च गुणवत्ता वाले संतरे के फलों की पौधे तैयार करने में सहायता मिलेगी और बागवान लाभान्वित होंगे।

मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, निदेशक उद्यान विभाग संदीप कदम व दो अन्य तकनीकी अधिकारी भी उनके साथ इस दौरे पर हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *