नाहन / अंजू शर्मा : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की जमटा शाखा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत नावणी में जन सुरक्षा सप्ताह के तहत वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हि.प्र राज्य सहकारी बैंक की जमटा शाखा द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। शिविर में ग्राम पंचायत नावणी के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर बैंक के मैनेजर सुरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की शिरकत की। उन्होंने नाबार्ड और बैंक की तरफ से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक कर जानकारी दी। सहकारी बैंक की जमटा शाखा ने यहां जन-धन से जन सुरक्षा अभियान के तहत शिविर लगाया। उन्होंने ग्रामीणों को जन सुरक्षा पर जागरूक किया।
उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समेत अन्य योजनाओं पर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधान जगदीश ठाकुर, सेक्टरी बलमा, FLC एनजीओ अरावली कोऑर्डिनेटर सीमा, समेत 45 से अधिक महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।