सोलन, 2 मई : औद्योगिक क्षेत्र परवाणु के टीटीआर चौक में पुलिस ने एक कार से अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने TTR चौक में नाकाबंदी की थी। इस दौरान सभी आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
चंडीगढ़ की तरफ से एक कार (CH01BW-9328) आई, जिसे चैकिंग करने के लिए रोका गया। कार में दो व्यक्ति मौजूद थे। कार की तलाशी लेने पर 06 बोतलें अंग्रेजी शराब जिसमें एक बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की तथा 5 अन्य बोतलें बरामद हुई।
आरोपी की पहचान अनुराग निवासी सेक्टर-26 चंडीगढ़ व हरीश आडवाणी मकान न. 248-E रेलवे कॉलोनी कालका के रूप में हुई है। एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो व्यक्ति से अवैध शराब बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply