केलांग, 30 अप्रैल :जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में जिला लोक संपर्क विभाग कार्यालय केलांग में कार्यरत सहायक लोक संपर्क अधिकारी सुरेश कुमार शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। उपायुक्त राहुल कुमार ने इस मौके पर सहायक लोक संपर्क अधिकारी सुरेश कुमार को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान निदेशालय लोक संपर्क विभाग शिमला में, जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय धर्मशाला व कुल्लू में उन्होंने अपनी बेहतरीन सेवाएं दी है। कर्मठ, निष्ठावान, ईमानदार, सरल व मृदुभाषी स्वभाव के सुरेश कुमार ने विभाग में अपने 23 वर्ष के कार्यकाल में समय के पाबंद, बेहतरीन सेवाओं के लिए हमेशा तल्लीनता से सेवारत रहे है। विभाग द्वारा शनिवार को उनकी शानदार सेवाओं के लिए केलांग कार्यालय में सम्मानित कर सादगी व गरिमा पूर्ण तरीके से उन्हें विदाई दी गई।
सुरेश कुमार के लाहौल कार्यकाल के दौरान किए गए विभागीय कार्यों को भी कार्यालय के कर्मियों ने सराहना की और बधाई दी। इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों ने सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी के कार्यों व अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा को याद करते हुए उनके सुखमय भविष्य की कामना करते हुए उन्हें रुखसत किया।
Leave a Reply