धर्मशाला, 29 अप्रैल : शहीद मेजर दुर्गामल और कैप्टन दल बहादुर थापा स्मृति मंच दाड़ी द्वारा 3 मई को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए स्मृति मंच के प्रवक्ता विजय महाजन ने बताया कि इस दिन शहीद स्मारक दाड़ी में प्रातः 11 बजे एक समारोह में शहीद मेजर दुर्गामल और कैप्टन दल बहादुर थापा को श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे तथा प्रार्थना सभा भी आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जबकि उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल और पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। स्मृति मंच के प्रवक्ता विजय महाजन ने समस्त स्वतंत्रता सेनानियों, मंच के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों तथा आमजन से कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता संग्राम में आजाद हिंद फौज के प्रखर योद्धा रहे शहीद मेजर दुर्गामल को 25 अगस्त, 1944 और कैप्टन दल बहादुर को 3 मई, 1945 को अंग्रेज सरकार ने लाल किला दिल्ली में फांसी दी गई थी।
Leave a Reply