निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा भरे जाएंगे विभिन्न पद
चंबा, 28 अप्रैल : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 3 मई को ठोडो मैदान जिला सोलन में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा विभिन्न प्रकार के पदों हेतु नियुक्तियां की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, बायोडाटा तथा तीन पासपोर्ट साइज फोटो सहित आमन्त्रित है।
उन्होंने यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सोलन के दूरभाष नम्बर 01792-227242, 7876826291, 7018918595 व 9817069798 पर सम्पर्क कर सकते है।
Leave a Reply