बिलासपुर, 23 अप्रैल : थाना झंडुत्ता पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झंडुत्ता में एक दुकान द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहा है। थाना झंडुत्ता पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुद्धि सिंह पुत्र निक्कू राम गांव घराण तहसील झंडुत्ता की डेली निडस की दुकान से 7 बोतलें शराब की देसी मार्का संतरा बरामद की हैं।
पुलिस ने आरोपी बुद्धि सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना झंडुता में एक दुकान से 7 बोतलें देसी शराब की बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Leave a Reply