ऊना, 11 अप्रैल : पुलिस थाना मैहतपुर के तहत रायपुर सहोड़ा में दो युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में मंदीप सिंह निवासी अप्पर देहलां ने बताया कि गत दिवस संतोषगढ़ से कार में सवार होकर दोस्त पंकज कुमार के घर रायपुर सहोड़ा जा रहा था। पंकज कुमार के घर से कुछ दूरी पहले ही गोल्डी निवासी रायपुर सहोड़ा व जगरूप और जगो निवासी सनोली खड़े थे। इसी दौरान गोल्डी ने गाली गलोच करनी शुरू कर दी और सिर पर वार किया।
गाड़ी से बाहर निकलने पर तीनों ने हाथ, मुक्कों व लातों से मारपीट की। शोर शराबा सुनकर पंकज कुमार मौके पर आया। मारपीट से बीच-बचाव करने पर तीनों ने पंकज के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान मारपीट में मंदीप सिंह व पंकज कुमार चोटिल हो गए। एएसपी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply