जनकल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
सोलन, 10 अप्रैल : बद्दी की न्यू सब्जी मंडी में आज जनकल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सब्जी मंडी में काम करने वाले लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का आरंभ सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चला। इस दौरान 24 लोगों ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। शिविर में नालागढ़ स्थित ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. मणिका शर्मा के नेतृत्व में रक्त एकत्र किया।
समिति के अध्यक्ष विशाल परमार ने बताया कि शिविर में रक्तदान हेतु युवाओं में उत्साह था, लेकिन कुछ युवा कई कारणों से रक्तदान के लिए अयोग्य पाए गए। उन्होंने बताया कि जनकल्याण समिति अपने नाम के अनुरूप जनकल्याण के कार्य कर रही है। गांवों में रक्तदान के प्रति युवाओं को जागृत करने के लिए रक्तदान शिविर करने के अतिरिक्त गांवों में आंखों की जांच के लिए मुफ्त शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने इन शिविरों के आयोजन में सहयोग देने के लिए खंड चिकित्साधिकारी नालागढ़ और जिला चिकित्सा अधिकारी सोलन का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विशाल परमार के अलावा केहर सिंह, शब्बीर खान, प्रदीप सिंह, हरिप्रसाद , ललित ठाकुर, संजीव ठाकुर , मनीष, प्रवीण, प्रीतम, कृष्ण कांत, प्रीतम दास सोनी व मानसिंह आदि भी उपस्थित थे।
Leave a Reply