नाहन/अंजू शर्मा : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को साधुराम चौहान द्वारा सोमवार को बैग वितरित किये गए है। राजकीय प्रारंभिक केंद्र पाठशाला शिल्ला में पहली से पांचवी कक्षा के करीब 40 बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किए गए है। साधुराम चौहान ने अपनी ऐच्छिक निधि से बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए है।
इस दौरान कुछ अन्य सहयोगियों ने भी बच्चों को कॉपी, पन्सिल, रबड़ आदि प्रदान किए। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश चौहान, स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव ओम प्रकाश शर्मा जेबीटी ने साधुराम चौहान तथा सभी दान दाताओं का आभार व्यक्त किया।
स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि बच्चे भगवान का ही रूप होते हैं। अगर हम बच्चों को बचपन से ही पर्यावरण व सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक करेगे तो वह बड़े होकर संस्कारी व आज्ञाकारी बनेंगे। उन्होंने कहा कि जिन 40 विद्यार्थियों को स्कूली बैग दिए गए हैं, पूरा वर्ष वह विद्यार्थी इस बैग का उपयोग कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए शानदार अनुभव है। हमें बच्चों की खुशी देखकर बहुत ही अच्छा लगा। बच्चों ने स्कूली बैग पाकर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को कॉपी, पन्सिल, रबड़ तथा स्कूल बैग का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जगदीश चौहान अध्यक्ष, दलीप सिंह, सोहन सिंह, जय सिंह, रिखो, कपिल, नरेश चौहान, ओम प्रकाश, निशा चौहान, रेणु बाला, नीलम, रविन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह, कमला देवी, साधूराम चौहान, संतोष, एवं बबीता आदि अभिभावक उपस्थित रहे।