सुंदरनगर, 2 अप्रैल : राहुल गांधी के खिलाफ केंद्र सरकार षड्यंत्र रच रही है। यह बात रविवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पंचायती राज संगठन के सह संयोजक हीरापाल ठाकुर ने कही।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बहुत से सांसद ऐसे हैं जिनके खिलाफ कोर्ट द्वारा सजा सुनाई गई है। लेकिन ना उनसे आज तक बंगले खाली करवाए गए, और ना ही उनकी सदस्यता रद्द की गई।
2024 के चुनावों में राहुल गांधी विपक्ष के रूप में भाजपा के लिए एक बड़ा खतरा है। उसके चलते राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा बेवजह षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी जनता के बीच में जाकर इन सभी मुद्दों को उठाएगी।
Leave a Reply