कांगड़ा/आशीष शर्मा : पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी रे की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान 48 बोतल अवैध शराब बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार ब्लेरो गाड़ी (HP 19C-8274) से 48 बोतल मेकडवल नंबर-1 बरामद की है। पुलिस ने बताया कि अभिनाश चौधरी (26), सुपुत्र नरेंद्र कुमार, निवासी मानगढ़ पर मामला दर्ज किया गया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि मानगढ़ में 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई व मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply