कांगड़ा, 31 मार्च : ज्वाली पुलिस ने भरमाड़ में 10 पेटी देसी शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने देर रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान मदन लाल पुत्र अमर सिंह निवासी भरमाड़ के आवास में शक के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान 10 पेटियों में 117 बोतल देसी शराब संतरा मार्का बरामद हुई। पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि ज्वाली पुलिस ने भरमाड़ निवासी मदन लाल से 10 पेटी शराब बरामद की है। इस संदर्भ में मदन लाल के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply