धर्मशाला में 27 मार्च को रहेंगी विद्युत आपूर्ति बाधित 

धर्मशाला, 26 मार्च : सहायक अभियंता रमन भरमोरिया, विद्युत उपमंडल-1 ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मार्च को धर्मशाला मेंविद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों कोतवाली बाजार, आईपीएच कंपलेक्स, एमसी ऑफिस, यात्री निवास, जोनल व आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, जुडिशल कंपलेक्स, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी ऑफिस, डीसी ऑफिस, डिपो बाजार, सिविल लाइन, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक, श्याम नगर, पुलिस लाइन, इक जोत कॉलोनी, चील गाड़ी, चील गाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, एजुकेशन बोर्ड, एआईआर, चेलियां, गवर्नमेंट कॉलेज, बीएड कॉलेज, सकोह, स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाइन, सिविल बाजार, फॉरेंसिक लैब,  

माइक्रोवेव, टेलिफोन एक्सचेंज नरघोटा,टी एस्टेट, पेट्रोल पंप, गोरखा कॉलोनी,  हाउसिंग कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चील गाड़ी, मैकलोडगंज, मेंस केयर, दलाई लामा टेंपल जोगी बड़ागांव गाँव, हीरू गाँव,  दुसलां, टिप्पा रोड, संजय मार्ग तथा साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *