शिमला , 24 मार्च: चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हि.प्र. सर्किल, शिमला, द्वारा सूचित किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश के परिमंडल कार्यालय तथा अधीनस्थ सभी प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघरों के मण्डलीय कार्यालयों में “डाक अदालत” 27 मार्च को दोपहर 11:00 बजे आयोजित होनी निश्चित हुई है।
इस दिन अदालत जनता की डाक संबंधी शिकायतें सुनेगी।
Leave a Reply