धर्मशाला में 22 व 23 मार्च को रहेंगी बिजली बंद

धर्मशाला, 21 मार्च : सहायक अभियंता अभिषेक कटोच, विद्युत उपमण्डल मैक्लोडगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि  22 मार्च व 23 मार्च को  विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 उन्होंने कहा कि 33/11 के.वी. तोतारानी फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों तोतारानी, नड्डी, धियाल, बरनेट, सतोबरी, बल्ह, टैंगलवुड, टीसीवी, भागसुनाग, हीरू तथा आस-पास के क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *