हमीरपुर, 20 मार्च : जय लखदाता छिंज कमेटी अणु की ओर से छिंज मेले का आयोजन किया गया। इस छिंज में विधायक सदर आशीष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कुश्ती में पुरुष वर्ग में दीपक हमीरपुर विजेता तथा नरेश उप विजेता रहे।
महिला वर्ग की में दीक्षा हमीरपुर विजेता और कृतिका चांदपुर उपविजेता रही। सभी पहलवानों को चौकी जंवाला निवासी जोगिंदर पाल ने इनाम बांटे। विधायक आशीष शर्मा ने कहा की छिंज मेले हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। यह हमारी संस्कृति को संजोए हुए हैं। उन्होंने आयोजकों को बधाई दी व पहलवानों को सम्मानित भी किया।