शिमला, 14 मार्च : महिलाओं को कृषि व पशुपालन संबधी जानकारी देने के लिए पीरन में एकता महिला ग्राम संगठन की विशेष बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता ग्राम संगठन की प्रधान निर्मला ठाकुर ने की। उन्होने बताया कि शिविर में खंड विकास कार्यालय मशोबरा से आई कृषि सखी और पशु सखी अधिकारियों ने महिलाओं को जैविक खेती करने तथा दुधारू पशुओं को पालने बारे व्यवहारिक रूप से जानकारी दी गई।
निर्मला ठाकुर ने बताया कि ग्राम संगठन पीरन के अंतर्गत आने वाले स्वयं सहायता समूहों को समय समय पर विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक प्रशिक्षण दिए जाते हैं ताकि महिलाएं स्वाबलंबी बनकर समाज में सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सके । उन्होने बताया कि पीरन क्षेत्र में अधिकांश महिलाएं कृषि व पशुपालन व्यवयाय से जुड़ी है। खंड विकास कार्यालय से आई कृषि व पशुपालन सखियों में मीना थापा, रीना देवी, गीता देवी और योगमाया शर्मा शामिल थी।
उन्होने महिलाओं को बताया कि रासायनिक खादों के इस्तेमाल से खेतों की उपजाऊ शक्ति क्षीण हो जाती है। उन्होने फसलों में गोबर की खाद डालने के बारे में महिलाओं को सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि जैविक उत्पाद की खुले बाजार में बहुत मांग है तथा किसानों को जैविक उत्पाद के अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। पशु सखी ने बताया कि दुग्ध उत्पादन महिलाओं के लिए अतिरिक्त आय का स्त्रोत बन गया है महिलाओं को दुग्ध उत्पादन पर विशेष बल दिया जाना चाहिए।
शिविर में एकता ग्राम संगठन की सदस्य बिमला वर्मा, निशा ठाकुर, अनिता मेहता, अंजना ठाकुर, सरला, आशा, तारा मेहता, कौशल्या, मीरा रेखा, अििमता, निशा और शकुंतला सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया।