धर्मशाला, 14 मार्च : एसडीएम नगरोटा मनीष शर्मा ने बताया कि 25 से 27 मार्च तक मनाए जाने वाले जिला स्तरीय लिदबड़ मेले के आयोजन को लेकर निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने बताया कि मेले में साउंड सिस्टम, टेंट, निमंत्रण पत्र एवं फ्लेक्स और गांधी मैदान में लगने वाले झूलों इत्यादि के लिए निविदाएं मांगी गई हैं।
निविदाएं उनके कार्यालय में 16 मार्च को दोपहर बाद 2 बजे तक पहुंच जानी चाहिए। निविदाएं उसी दिन 3 बजे खोली जाएंगी। एसडीएम ने कहा कि निविदाओं के नियम शर्तों को लेकर इछुक व्यक्ति अथवा आयोजन पार्टियां किसी भी कार्यालय दिवस पर उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply