कांगड़ा / आशीष शर्मा : पुलिस अधीक्षक शखुशहाल शर्मा के दिशा निर्देश में नशे के खिलाफ अभियान जारी है। देहरा पुलिस ने 7.35 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस थाना देहरा की पुलिस टीम एएसआई करनैल सिंह के नेतृत्व में गोपीपुर मूहल के नजदीक गश्त कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली गई, जिसके पास से 7.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान भाग सिंह उर्फ संजू निवासी गांव मूहल तहसील देहरा के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने की है।
Leave a Reply