हमीरपुर : विधायक आशीष शर्मा ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 

हमीरपुर, 11 मार्च : विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने शनिवार को राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज बडू के मैदान में डिपार्टमेंटल क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाडियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति को स्वस्थ बनाए रखती हैं। इस लीग में सभी खिलाड़ी 35 साल से अधिक उम्र के हैं। जो नई पीढ़ी को भी खेलों के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। कहा कि खेलों में भाग लेना जरूरी है, हार जीत मायने नहीं रखती है। 

 लीग का पहला मैच एनाईटी इलेवन और पीडब्ल्यूड़ी इलेवन के बीच हुआ। जिसमें पीडब्ल्यूड़ी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर्स में 88 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनाईटी को टीम ने 11.4 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। इस दौरान विधायक ने सभी विभागीय खिलाड़ियों को बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई दी। इस दौरान एडवोकेट अर्जुन भारद्वाज, प्रो. सोनी, डॉ रमेश चौहान, देवानंद सहित अन्य विभाग अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक ने भोटा के एक निजी होटल में आयोजित 7 जैक राइफल के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 

विधायक ने कहा कि सैन्य बलिदान सर्वोच्च बलिदान है। देश सेवा में सबसे बड़ा नाम सैनिकों का है। वह भी राजनीति में आकर देश सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा की सरहद पर तैनात सैनिकों की बदौलत ही हम सब अपने घर पर सुरक्षित हैं। उन्होंने प्रदेशभर से आए सभी पूर्व सैनिकों व उनके परिवार के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने अपनी यादें एक दूसरे के साथ सांझा की।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *