सोलन, 11 मार्च : जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सोलन में कृषि उपज विपणन समिति मलपुर व मार्केट यार्ड नालागढ़ में गोदाम की खरीद के लिए मजदूरी कार्य हेतु
निविदाएं आमंत्रित की जाएगी। केन्द्रों से हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम थोक गोदाम नालागढ़ में आटा व चक्कियां/भारतीय खाद्य निगम के गोदाम तक ढुलान कार्य हेतु निविदाएं जिला सोलन के कार्यालय में 27 मार्च, 2023 को प्रातः 11ः00 बजे तक आमंत्रित की जाएंगी। यह निविदाएं उसी दिन पूवाहन 12ः00 बजे उपायुक्त/उनके प्रतिनिधि के सम्मुख खोली जायेगी ।
जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले,ने कहा कि इच्छुक निविदादाता परिवहन कार्य हेतु निविदा भरने के लिये निर्धारित प्रपत्र एक हजार प्रति प्रपत्र तथा मजदूरी कार्य हेतु प्रति प्रपत्र पांच सौ रुपये की अदायगी करके डीएफएससी सोलन के कार्यालय से 25 मार्च, 2023 को सायं 4ः00 बजे तक प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि निविदादाता द्वारा फोटोस्टेट किया हुआ प्रपत्र मान्य नहीं होगा।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में दूरभाष नम्बर 01792-224114 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply