किन्नौर, 11 मार्च : उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अशोक नेगी ने बताया कि जिला किन्नौर के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में अनुबंध आधार पर शास्त्री अध्यापक के 6 पद तथा भाषा अध्यापक का एक पद भरा जाना है। यह साक्षात्कार 17 मार्च, 2023 को प्रातः 11 बजे कार्यालय उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा रिकांग पिओ में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शास्त्री अध्यापक के कुल 6 पद भरे जाएंगे, जिसमें तीन पद अनुसूचित जाति (सामान्य), दो पद अनुसूचित जाति (आईआरडीपी) तथा एक पद अनुसूचित जनजाति (आईआरडीपी) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भाषा अध्यापक का कुल एक पद भरा जाएगा जो अनुसूचित जाति (आईआरडीपी) के लिए आरक्षित है।
उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वह 17 मार्च को कार्यालय उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा रिकांग पिओ में सभी आवश्यक दस्तावेजों व एक पासपोर्ट साईज फोटो सहित पहुंचना सुनिश्चित बनाएं।
Leave a Reply