वेलफेयर सोसाइटी ने रिकांगपिओ में स्थापित किया मेडिसिन कलेक्शन बॉक्स, मिलेगी निशुल्क दवा

रिकांगपिओ, 6 मार्च : रापंग यंग ब्रिगेड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में जगह- जगह मेडिसिन कलेक्शन बॉक्स स्थापित किए गए है। मेडिसिन जरूरत मंदो लोगों को निशुल्क वितरित करेगी, जिसका शुभारंभ हितेश नेगी जिला परिषद ख्वांगी वार्ड ने किया। 

मेडिसिन कलेक्शन बॉक्स रिकांगपिओ मेन बाजार, बस स्टैंड व क्षेत्रीय अस्पताल में स्थापित किया गया। इन मेडिसिन कलेक्शन बॉक्स को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ की देखरेख में सौंपा गया। मेडिसिन कलेक्शन बॉक्स में लोग बची हुई दवाइयों को फेंकने की बजाय दान कर सकेंगे, ताकि किसी जरूरतमंद, असहाय व्यक्ति को‌ यह दवाइयां निशुल्क मिल सकें। हितेश नेगी ने रापंग यंग ब्रिगेड एनजीओ को सामाजिक जन कल्याण कार्य के शुभारंभ के लिए बधाई दी। 

इस अवसर पर एनजीओ फाउंडर ठाकुर ज्ञान नेगी, अध्यक्ष ईश्वर ज्ञान,उपाध्यक्ष निशांत नेगी, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश, कार्यकारिणी सदस्य कमलेश नेगी, मोहन कुमार, अभिषेक नेगी, तिलक राज,दीपक कुमार व सभी सदस्यों उपस्थित थे। रापंग यंग ब्रिगेड सोसाइटी ने इस जनकल्याण कार्य में विशेष सहयोग हेतु, उपायुक्त किन्नौर, एसडीएम किन्नौर,पुलिस अधीक्षक किन्नौर, सीएमओ डॉ सोनम नेगी का आभार जताया। अध्यक्ष ईश्वर नेगी ने कहा कि सोसाइटी के सभी सदस्य भविष्य में इस तरह के सामाजिक जनकल्याण कार्य निस्वार्थ भाव से करते रहेंगे। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *