बिलासपुर, 6 मार्च : तलाई पुलिस ने कस्बा बरठी के समीप दो युवकों से 6.46 ग्राम चिट्टा पकड़ने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार तलाई पुलिस का एक दल क्षेत्र में गश्त पर जा रहा था। कृषि विज्ञान केन्द्र के एक मोड़ पीछे पुलिस की नजर सड़क के बाईं ओर एक खंडहर भवन के बरामदे में गई, जहां दो युवक बैठे हुए थे, पुलिस को उन पर शक हुआ।
तलाशी के दौरान उनके पास एक पॉलीथीन के लिफाफे में 6.46 ग्राम चिट्टा पाया गया। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनड़ीपीएस एक्ट के तहत धारा 21,29 मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर, धुमारवी के ड़ीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तलाई पुलिस ने दो युवको से चिट्टा पकड़ा है, जिनकी पहचान परिक्षित कुमार (33) तथा मोहित कुमार (27) दोनो ही बरठी निवासी के रूप में हुई है।
Leave a Reply