कुल्लू, 6 मार्च : क़ुल्लू पुलिस को एक और चरस तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के डुंखरा-मलाणा सड़क पर नाकेबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने एक कार (HR-13S-1535) की शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी लेने पर वाहन के चालक के कब्जे से 422 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान मुनीश कॉल (27 वर्ष) पुत्र राजेंद्र कॉल निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एसपी क़ुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply