हमीरपुर, 4 मार्च : हमीरपुर जनपद में जहां मौसम के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। वहीँ आग की घटनाओं में भी तेजी आना शुरू हो गई है। सुबह करीब 11 बजे गांव टिक्कर बूल्हा में हार्डवेयर की एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें 7 से 8 फुट तक जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान में अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। देखते ही देखते लकड़ी का सारा सामान धू-धू कर जलने लगा। वही, अन्य दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को फोन के माध्यम से सूचित कर दिया और स्वयं ही आग बुझाने की जद्दोजहद करने लगे। आग इतनी भयानक थी कि ग्रामीणों की मशक्कत के बाद भी नहीं बुझ सकी। अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने जैसे-तैसे आग पर काबू किया। अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, इसका जायजा लिया जा रहा है।
Leave a Reply