किन्नौर, 4 मार्च : राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 08 से 11 मार्च, 2023 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वह महिला दिवस, किसान मेला व पंचायती राज उत्सव समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि जगत सिंह नेगी 8 मार्च को सायं 8 बजे कल्पा पहुँचेंगे। 09 मार्च को कल्पा तथा रिकांग पिओ में ठहराव करेंगे। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी 10 मार्च को प्रातः 11ः30 बजे बचत भवन रिकांग पिओ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। तथा दोपहर 2 बजे जिला स्तरीय किसान मेला समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि जगत सिंह नेगी 11 मार्च को प्रातः 11 बजे भावानगर स्थित रामलीला मैदान में पंचायती राज उत्सव की अध्यक्षता करेंगे।
Leave a Reply