शिमला 03 मार्च : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुन्गा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अभिभावकों व अध्यापकों के मध्य विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर चर्चा की गई। संवाद के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए लक्ष्यों का निर्धारण किया गया।
प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने बढ़ती नशे की वृत्ति को लेकर संयुक्त प्रयास करने का द्वारा आवाहन किया। उन्होने विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों के मध्य गहन परिसंवाद स्थापित करने पर बल दिया।
एसएमसी अध्यक्ष रमेश दत्त ने सभी अभिभावकों व शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षा संबधी संवाद संस्थान में बेहतर वातावरण सृजन में कारगर सिद्ध हो सकते हैं। डॉ. राकेश शर्मा शास्त्री ने भी अभिभावकों को शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अभिभावक के अतिरिक्त सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply