शिमला, 01 मार्च : रामपुर उपमंडल के गांव पग्गी से अग्निकांड का मामला सामने आया है। यहां आग लगने से तीन मंजिला मकान जल गया है। जानकारी के अनुसार पंचायत प्रधान ने बताया कि तीन मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।
घटना बुधवार सुबह की है जब मकान का मालिक खेतों में काम करने गया हुआ था। घटना के दौरान मकान में कोई नहीं था। कुछ भेड़-बकरियां अंदर बंधी हुई थी, जिनके जलने की आशंका जताई जा रही है। मौके की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। हालांकि पुलिस अभी मौके पर नहीं पहुंची है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।
गौरतलब है कि रामपुर-सराहन क्षेत्र में मंगलवार को पेश आए हादसे में 70 साल की बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।
Leave a Reply