उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ किन्नौर ने मनाया विश्व NGO दिवस

किन्नौर, 28 फरवरी : उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ किन्नौर ने यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में विश्व एनजीओ दिवस मनाया। कार्यक्रम में  उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उपायुक्त ने संघ के सदस्यों को विश्व एनजीओ दिवस की शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर इस जिला को आगे बढ़ाने के लिए बढ़चढ़ कर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वह उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों के उत्साह को देखकर काफी प्रभावित हैं।

इस अवसर पर तोरुल एस रवीश ने उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ किन्नौर के फेसबुक पेज का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि जो संघ द्वारा साल भर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया है, उसमें सभी सदस्य बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उनसे किसी भी विषय पर कभी भी चर्चा कर सकते हैं। संघ द्वारा रखी गई मांगों पर भी सहानुभूतिपर्वक विचार किया जायेगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उपमण्डल दण्डाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने कहा कि संघ के सदस्य अपनी समस्याओं और मांगों के लिए उनसे कभी मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपायुक्त के ध्यानार्थ ई-गवर्नेंस सेंटर के जीर्णोद्धार का विषय लाया जिस पर उपायुक्त ने इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार गौतम ने सभी मांगों को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा कॉमन रूम को खोलने की जो मांग रखी गई थी उसे पूरा कर दिया गया है। प्रधान, उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ किन्नौर, रूपा ने स्वागत सम्बोधन प्रस्तुत करते हुए संघ के उद्देश्यों से मुख्यातिथि तथा अन्य को अवगत करवाया।  

कार्यालय सचिव, उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ किन्नौर, सुचित्री ने साल भर आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की।इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रायोजक प्रधान व्यापार मण्डल सूरज भान और शेरू फोटो स्टूडियो के मालिक शेर सिंह सहित उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *