चंबा, 27 फरवरी : शुगल सिंह ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के चंबा डिपो में बतौर क्षेत्रीय प्रबंधक अपना कार्यभार संभाला है। ऑटोमोबाइल इंजीनियर शुगल सिंह इससे पहले निगम के सोलन डिपो में क्षेत्रीय प्रबंधक थे। वे पठानकोट और नेरवा में भी क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वे पथ परिवहन निगम की सेवाओं को यथासंभव सुचारू तौर पर कार्यशील करने की दिशा में अपने प्रयासों को निरंतर आगे बढ़ाएंगे। गौरतलब है कि निगम के चंबा डिपो में करीब 150 बसों का भारी-भरकम फ्लीट है। निगम का चंबा डिपो जिला के सभी दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अपनी बस सेवाएं देने के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों और अंतरराज्यीय रूटों पर भी अपनी बसों का संचालन करता है।
Leave a Reply