जोगिंद्रनगर/ लक्की शर्मा : लडभडोल पुलिस ने नाके के दौरान 65 पेटी शराब की बरामद की है। मामले में वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लड़भडोल के स्यूण गांव के पास लगाए गए नाके के दौरान बैजनाथ की और से आ रही पिकअप (HP37G3973) से 65 पेटी शराब की ऊना नंबर -1 बरामद की है। चालक से जब शराब से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
पुलिस ने चालक अनु कुमार गांव कबाडी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने की है।
Leave a Reply