शिमला, 18 फरवरी : लोगों को बैंकिंग संबधी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा शुक्रवार को जुन्गा में डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के करीब 50 महिलाओं ने भाग लिया।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक विशाल शर्मा ने लोगों को डिजिटल बैंकिंग तथा नकदी,लेनदेन के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होने लोगों से आग्रह किया कि वह अपने एटीएम के सीक्रेट पिन व ओटीपी को किसी भी अन्य लोगों से शेयर न करे तथा फर्जी कॉल से सावधान रहे ताकि आपके खाते से कोई असमाजिक शरारती तत्व कोई लेनदेन न कर सके। उन्होने लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली की तेजी से बढ़ते प्रचलन में सुरक्षित लेनेदेन करने की प्रक्रिया बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में लोगों को पीएमईजीपी, एमएमएसवाई, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड, पीएमजेजेवाई, पीएमएसबीआई, अटल पेंशन योजना आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे जानकारी दी गई । उन्होंने लोगों को डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के अलावा राज्य सहकारी बैंक की मोबाइल एप्प हिम पैसा के बारे भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि हिमपैसा -एप्प बहुत ही सुरक्षित एवं पैसे के लेनदेन का सबसे तेज साधन है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बैंकों में खाता खोलने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया गया। शिविर में तारा माता स्वयं सहायता समूह की प्रधान निशा देवी, सचिव चंद्रकांता , सदस्य आशा शर्मा, कांता देवी, निर्मला, सुनीता, प्रीति, पूनम, योगमाया, मोनिका दयावती, मधु सहित बैंक के कर्मचारियों व क्षेत्र के अन्य लोगों ने भाग लिया।