धर्मशाला, 15 फरवरी : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल, शाहपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 के.वी. सब स्टेशन गज (भित्तलु) में मरम्मत के कारण चड़ी, भित्तलु, डडियाला, धरोट, डढम्भ, भटेच्छ, ठारू, टुण्डु, ललेटा, घरोह, शिवनगर, मैटी, लांझनी, झिक्कड, ओडर, कलियाड़ा, नागनपट्ट, बंड़ी, चमियारा, सेल, घेरा, खडीबही, करेरी, नोहली इत्यादि क्षेत्रों में 17 फरवरी को सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply