हमीरपुर, 16 फरवरी : दी उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की बैठक अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया की अध्यक्षता में वीरवार को संपन्न हुई।
इस बैठक में 15 मार्च 2023 को होने वाले विश्व उपभोक्ता दिवस को पूरे जोशो खरोश के साथ मनाने पर सहमति जताई गई। इस समारोह के दौरान संगठन हर वर्ष की तरह इस बार भी आम जनता को बेहतर सेवाएं देने वाले कर्मियों को उपभोक्ता सेवा सम्मान देकर सम्मानित करेगा।
कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ सदस्यों की एक टीम बनाई गई है। इस समिति में अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया, पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा, महासचिव मनोहरलाल कानूनगो, संरक्षक मनसुख पठानिया, एस. के कौड़ा, युद्धवीर पठानिया, नीना शर्मा और विशाल राणा सदस्य होंगे। संगठन की आगामी बैठक 25 फरवरी 2023 को होगी जिसमें इस कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार की। इस बैठक में वरिष्ठ सदस्य अनिरुद्ध डोगरा और गोपाल शर्मा भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply