संगड़ाह,12 फरवरी : श्री रेणुका बांध जन संघर्ष समिति की बैठक पंचायत भवन ददाहू में समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति के महासचिव संजय चौहान, संयोजक पूरण चंद शर्मा, कानूनी सलाहकार वरुण शर्मा एवं समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं कोषाध्यक्ष हरी चंद शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुरेंद्र चौहान आदि ने विस्थापितों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष कपिला ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में संघर्ष समिति द्वारा बांध प्रबंधन द्वारा की जा रही पेड़ों की गिनती को रोका गया जिस पर प्रबंधन द्वारा समिति की बैठक को तुरंत बुलाया गया। उन्होंने कहा कि यदि समय-समय पर बांध प्रबंधन संघर्ष समिति एवं विस्थापितों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें तो बांध प्रबंधन और संघर्ष समिति के बीच तालमेल बनकर रह सकता है।
महाप्रबंधक महेंद्र कपूर द्वारा आश्वासन दिया गया था कि गृह विहीन परिवारों की सूची 1 माह के भीतर विस्थापितों को दी जाएगी। संघर्ष समिति के सदस्यों ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई भी सदस्य समिति द्वारा बनाए नियमों के विरुद्ध कार्य करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उसे समिति से निष्कासित किया जा सकता है।
इस दौरान बैठक में मुख्य सलाहकार धर्म चंद शर्मा राजकुमार शर्मा सुरेंद्र चौहान रघुवीर सिंह टल्लूराम, विनोद कुमार, योगेश, धर्म दत्त, टीकाराम शर्मा, चेत सिंह, प्रेम दत्त आदि मौजूद रहे।