बोले, युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना शिक्षा का मूल उद्देश्य
चंबा, 12 फरवरी : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगाहर में विज्ञान और वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू की जाएगी। पठानिया ने शनिवार को भटियात विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगाहर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा जिम्मेदार नागरिक बनाना है, जो देश एवं प्रदेश के विकास में योगदान देने के साथ-साथ अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम हों। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी का विकास कार्यों को आत्मसात करना और अपने परिवार, समाज तथा शिक्षकों द्वारा सिखाए गए नैतिक मूल्यों का अनुसरण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभ्य, संस्कारित एवं अनुशासित युवा पीढ़ी ही अपने परिवार, समाज तथा देश को विकास पथ पर अग्रसर कर सकती है। इसके लिए आवश्यक है कि अभिभावक एवं अध्यापक बच्चों की गतिविधियों का नियमित अनुश्रवण करें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों के साथ नियमित संवाद बनाए रखें क्योंकि संवादहीनता की स्थिति सभी के लिए घातक है।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इन मांगों के साथ विद्यालय में एक अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात में सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए विशेष कार्य योजना को लोक निर्माण विभाग के सहयोग से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि रायपुर से फगोत सड़क के सुधार और मेटलिंग व टायरिंग कार्य में 5 करोड़ 39 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। इस कार्य के लिए कार्य योजना को तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण 2 वर्ष के भीतर करना सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाग विंत्रू मंदिर को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा और उसी सड़क को माता गुवानी मंदिर से जोड़ते हुए गांव चक्की तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने फगोट सड़क पर बस सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि चुवाड़ी से जोत सड़क के उन्नयन कार्य में 20 करोड़, हबार से खरेड़ा संपर्क सड़क के मेटलिंग और टायरिंग कार्य पर 3 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
उन्होंने कहा कि छलाडी से कुठेड़ संपर्क सड़क, लिंक रोड से गांव लडोई संपर्क सड़क के निर्माण कार्य और लिंक रोड से गांव घनियार संपर्क मार्ग के मेटलिंग व टायरिंग कार्य में 2 करोड़ 24 लाख रुपए की धनराशि जबकि चुवाड़ी से कैंथली संपर्क मार्ग पर मलेड खड्ड पर पुल निर्माण पर 1.84 करोड़ व्यय किए जा रहे हैं। क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सारना, सलाह, चलाड़ी और उनके साथ लगते गांवों के लिए उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिस पर लगभग 4 करोड़ 16 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है।
पठानिया ने यह भी कहा कि चलाड़ी गांव को सिंचाई सुविधा से जोड़ने के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का प्राक्कलन भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय पंचायत की जायज मांगों को पूर्ण करते हुए कहा कि पंचायत भवन के अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी और गगाहर क्षेत्र में रेन शेल्टर की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और आशा जताई की अन्य भी इनके प्रदर्शन से प्रेरित होंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 21 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर आमजन की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम सुनील कैंथ, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला, अधिशासी अभियंता लोनिवि हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता विद्युत राजीव महाजन, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, बीडीओ सुभाष अत्री, एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप सिंह, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्थानीय पंचायत प्रधान अंजू देवी, उपप्रधान जगदीश चंद, पंचायत समिति सदस्य इंदिरा देवी, राज्य उपाध्यक्ष विज्ञान अध्यापक संघ विनोद ठाकुर, अध्यापक, स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply