नाहन : आंजभोज-11 बना रेणुका कप का विजेता, जीता सिरमौरी कप 

2 महीने में दूसरा ख़िताब किया अपने नाम   

नाहन/ अंजू शर्मा : मां रेणुका क्लब द्वारा नाहन के ऐतिहासिक मैदान चौगान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में आंजभोज-11 टीम ने फाइनल मैच में बाजी मारी है। समापन समारोह खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता में बीजेपी युवा मोर्चा सराहा पच्छाद  के उपाध्यक्ष अरुण चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान पर रही सिरमौर की टीम को पुरस्कृत किया।

खेलकूद प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में आंजभोज ने सुरला को एकतरफा मुकाबले में हरा कर सिरमौर कप पर अपना कब्ज़ा किया। इस मैच में फाइनल में महाकाल 11 सुरला ने पहले बालेबाजी करते हुए 5 ओवर में 55 रन बनाए। आंजभोज 11 ने 2 ओवर में बेहद रोमांचक मैच में पराजित कर इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल मैच के विजेता टीम की ओर से करम पुंडीर को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 

वहीं, फाइनल मैच में आंजभोज-11 ने अंतिम ओवर में अनिल कुमार ने 6 छक्के मार कर टीम को फाइनल में जीत दिलाई, जोकि शानदार बल्लेबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच बने। आंजभोज की ओर से करम पुंडीर ने शानदार गेंदबाजी कर प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया। मैच बेहद ही रोमांचकारी रहा। इस प्रतियोगिता में सिरमौर की 68 टीमों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि आंजभोज टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कप को अपने नाम किया है।

मुख्य अतिथि  उपाध्यक्ष अरुण चौहान ने खिलाड़ी विजेता टीम को 31000 रुपए देकर सम्मानित किया।  प्रतियोगिता में सिरमौर के आंजभोज की प्रतिभागी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, बेस्ट कीपर शुभम, बेस्ट बॉलर अभिषेक तथा बेस्ट कमेंटर् राजेश शर्मा व बेस्ट बेटस मेन अनिल को चुना गया। आंजभोज का ये लगातार दूसरा खिताब है। 

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य  ‘खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा’ की थीम पर आधारित था।  समापन प्रतियोगिता में उपाध्यक्ष अरुण चौहान ने कहा कि युवा वर्ग नशे से दूर रहकर गुणात्मक शिक्षा के साथ खेलों में भी भाग लें, क्योंकि गुणात्मक शिक्षा व्यक्ति को विद्वान बनाती है। खेल से व्यक्ति में उत्तम स्वास्थ्य का सृजन होता है। उन्होंने कहा कि सुशिक्षित और स्वस्थ युवा ही देश का स्वर्णिम भविष्य हैं। अरुण चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। हिमाचल के युवाओं को बेहतर खेल ढांचा एवं अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। 

वहीं, इस अवसर पर सदस्य संजय भारद्वाज, सचिन शर्मा, अभिषेक, शुभम, विशाल,राजेश,मनोज धामटा,मयंक, एवं ऋषभ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *