शिमला, 07 फरवरी : छठी से आठवी कक्षा तक की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग की तीन मेधावी छात्राएं इन दिनों चंडीगढ़ की प्रसिद्ध स्थलों के तीन दिवसीय भ्रमण पर है। प्रधानाचार्य डाॅ. संदीप शर्मा इन बालिकाओं को अपने निजी खर्चे पर भ्रमण करवा रहे हैं ताकि बेटियां अगली कक्षाओं में और अच्छे अंक प्राप्त कर सके। जिसमें नव्या ने छठी कक्षा की परीक्षा में 88.6 प्रतिशत, सुकृति ने सातवीं कक्षा मेें 89.1 प्रतिशत और स्नेहा ने आठवीं कक्षा में 91.01 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
बता दें बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि व प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के लिए प्रधानाचार्य डाॅ. संदीप शर्मा ने एक नायाब तरीका अपनाया गया है, ताकि बच्चे अच्छे अंक प्राप्त करके किसी भी प्रतियोगितात्मक प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बन सके। बीते वर्ष नवंबर माह के दौरान परीक्षा से पहले प्रधानाचार्य डॉ. संदीप शर्मा ने प्रातःकालीन सभा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए भ्रमण का एक पैकेज की घोषणा की गई थी जिसमें शैक्षणिक सत्र 2022 के दौरान छठी से आठवीं कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को चंढ़ीगढ़ शहर के सुखना झील सहित विभिन्न प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।
इसी प्रकार नवीं और दसवीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वातानुकूलित रेल यात्रा तथा 11वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों अपने खर्च पर किसी महानगर का हवाई सफर से भ्रमण करवाना प्रस्तावित है ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ सके। गौर रहे कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में बतौर प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए डाॅ. संदीप शर्मा ने हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड में जमा दो की परीक्षा में टॉप 10 की मेरिट में आने पर दो बालिकाओं को अपनी जेब से एक -एक लाख रुपये की राशि प्रदान करके पुरस्कृत किया गया था। यही नहीं डाॅ. संदीप शर्मा ने चियोग स्कूल में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए दस लाख की राशि अपने निजी खाते से प्रदान की गई थी।
Leave a Reply