सुंदरनगर, 6 फरवरी : सुंदरनगर उपमंड़ल के डैहर के साथ लगते भंत्रेहड़ गांव स्थित एक शराब ठेके के सेल्समेन व अन्य शख्स के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शराब ठेके के साथ रहने वाले ग्रमीणों द्वारा हर रोज के लड़ाई झगड़े से तंग आकर लड़ाई झगड़े का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। जिसमें शराब ठेके के सेल्समैन व अन्य शख्स के बीच मारपीट हो रही हैं।
वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से शराब ठेके के सेल्समैन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना शराब ठेके के बाहर शोर शराबे व झगड़े के कारण उनका जीना हराम कर रखा है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Leave a Reply