ऊना, 5 फरवरी : पुलिस चौकी टाहलीवाल के तहत नंगल कलां लिंक रोड़ पर पुलिस ने एक युवक को चिट्टे संग काबू किया है। आरोपी की पहचान अमित कुमार निवासी नंगल कलां के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक टाहलीवाल पुलिस बीती शाम को नंगल कलां लिंक रोड़ पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवार एक युवक की तलाशी ली, जिससे 3.05 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने अमित कुमार के खिलाफ चिट्टा रखने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply