ऊना, 1 फरवरी : हरोली क्षेत्र के तहत गांव कर्मपुर स्थित एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। आग की इस घटना में 70 हजार के नुकसान का आंकलन किया गया है। वहीं अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। अभी तक आग लगने के कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करमपुर निवासी आकाश कुमार के मुर्गी खाने में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना टाहलीवाल स्थित दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। आग लगने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना के वक्त फॉर्म में लगभग 900 चूजे थे, जिन्हें समय रहते वहां से निकालकर बचाया गया।
घटना में पोल्ट्री फार्म के मालिक को करीब 70 हजार का नुकसान हुआ है। दमकल टीम के चौकी इंचार्ज सुनील दत्त ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया।
Leave a Reply