रिकांगपिओ, 28 जनवरी : जिला स्वास्थ्य समिति अनुबंध कर्मचारी संघ अध्यक्ष हेम चंद्र गेलौंग की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी से मिले व अपनी मांगें से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष हेम चंद ने कहा कि मंत्री से राज्य स्वास्थ्य समिति (NHM) अनुबंधित कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि 24 वर्षों से विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत एन. एच. एम. कर्मचारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत अपनी सेवाएँ देते आ रहे है। परंतु अभी तक इन कर्मचारियों की किसी ने सुध नहीं ली। एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई ताकि इसका लाभ इन कर्मचारियों को मिले। इस अवसर पर सचिव नरेंद्र नेगी, विकास कुमार, सुदेश कुमारी, विद्या नेगी, वेशांत उपस्थित थे।
Leave a Reply